भोपाल में किराए से मिलेंगी निगम के भवनों की छतें:निगम की मीटिंग में प्रस्ताव पास; मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदार का टेंडर होगा कैंसिल

  • 4 months ago
  • 0

 

भोपाल नगर निगम के भवनों की छतें अब किराए से मिल सकेंगी। बुधवार को आयोजित हुई परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षदों के विरोध के बावजूद प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। हालांकि, अगली बैठक में इसकी पूरी नियमावली पटल के सामने रखी जाएगी। तर्क है कि इससे निगम की आय बढ़ेगी। वहीं, न्यू मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग का काम संभालने वाले अख्तर इंटर प्राइजेस का टेंडर कैंसिल किया जाएगा। मीटिंग में सीएसआर फंड से चौराहे संवरने, कमला पार्क में कॉलेज के पास फूड ओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

इससे पहले मीटिंग सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलती रही। इस दौरान कई बार विवाद भी हुए। एमआईसी मेंबर जगदीश यादव ने निगम की संपत्ति की छत किराए से देने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन पार्षद ब्रजला सचान के किया। इस पर कांग्रेस पार्षद मोहम्मद अजीज ने आपत्ति ली। पार्षद देवांशु कंसाना में भी विरोध किया। कंसाना ने मांग रखी कि जोन और वार्ड कार्यालय की छत किराए पर न दी जाए। पार्षद पप्पू विलास ने भी अपनी बात रखी। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि इसमें कई पेंच हैं, इसलिए इस प्रस्ताव को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं।

https://dainik.bhaskar.com/VM7q9ahgtMb

Join The Discussion

Compare listings

Compare