कार्रवाई…:अवैध कॉलोनी पर चली जेसीबी सड़क और बाउंड्रीवाल तोड़ी

  • 6 months ago
  • 0

भोपाल के रायसेन रोड पर बिलखिरिया स्थित एक अवैध कॉलोनी पर शनिवार को कार्रवाई हुई। जेसीबी की मदद से गेट और सड़क तोड़ दिए गए। कॉलोनाइजर ने बिना परमिशन के महावीर विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर प्लॉट बेच रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने कॉलोनाइजर से अनुमति के दस्तावेज मांगे थे, लेकिन वह नहीं पेश कर पाए।

ऐसी ही 70 कॉलोनियों पर भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलखिरियाकलां में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ दिया।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम बिलखिरिया कला में मनोज कुमार ने अपनी निजी जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की थी। यहां उन्होंने प्लॉट बेचने के लिए सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए थे।

यहां होगी कार्रवाई रातीबड़, नीलबड़, रोलूखेड़ी, कानासैय्या, कालापानी, पचामा, पिपलिया बरखेड़ी, अमरावदकलां, शोभापुर, थुआखेड़ा, छावनी पठार समेत कई इलाकों में कॉलोनियां हैं। बैरसिया रोड, सेवनिया ओंकारा, कोलुआ खुर्द, हथाईखेड़ा, रायसेन रोड, बिशनखेड़ी, कलखेड़ा, करोंद, बैरागढ़, भौंरी में भी कार्रवाई होगी।

https://dainik.bhaskar.com/0GotLsqusNb

Join The Discussion

Compare listings

Compare