नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) भोपाल में डेवलपमेंट के दो बड़े प्रोजेक्ट अगले 6 महीने में शुरू कर देगा। ये प्रोजेक्ट 2411 करोड़ रुपए के हैं। 4 लेन अयोध्या बाइपास को 6 लेन में बदला जाएगा, जबकि रत्नागिरी से मोरीकोड़ी (विदिशा) रोड फोरलेन बनेगा। इनके टेंडर खुल चुके हैं। अगले साल अप्रैल से काम शुरू होने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार ने अयोध्या बाइपास सिक्सलेन को 8 महीने पहले मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही एनएचएआई टेंडर समेत अन्य प्रोसेस में जुटा है। नवंबर-दिसंबर तक अवॉर्ड भी हो सकता है।
एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी बेहतर होगी सिंधिया चौराहे से रत्नागिरी तिराहा तक 16.43Km लंबे मौजूदा 4 लेन बाइपास को 6 लेन किया जाएगा। इसमें कुल 1315.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। NH-46 के 6 लेन बनने के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। वहीं, इस प्रोजेक्ट में कुल 8 फ्लाईओवर और 1 एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनेंगे।