बावड़ियाकला क्षेत्र में 30 मीटर चौड़े मास्टर प्लान रोड के लिए बीडीए 132 एकड़ जमीन पर बीडीए टाउन प्लानिंग स्कीम के अनुसार डेवलपमेंट करेगा। इसके लिए 470 लोगों की 132 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके अलावा 3 एकड़ सरकारी जमीन भी इस स्कीम में ली जा रही है।
बीडीए ने इसके लिए प्रारंभिक सूचना जारी कर दी है। अब इन संपत्ति मालिकों की सुनवाई के बाद अंतिम निर्णय होगा। टाउन प्लनिंग स्कीम के तहत बीडीए अब केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर करीब आधी जमीन वापस करेगा। इसके बाद जमीन मालिक अपने हिसाब से डेवलप कर सकेगा। 30 मीटर चौड़ी सड़क बनने से इस सड़क पर मिक्स लैंडयूज मिल सकता है।