सुकून भरी रिहाइश: कटारा हिल्स… 200 मी. हिस्से की रुकावट खत्म हो तो राह और आसान; बगली में पार्क और वाटर बॉडी भी होगी डेवलप

  • 4 months ago
  • 0

किसी भी रिहायशी या कमर्शियल प्रोजेक्ट में निवेश वहीं करना चाहिए, जहां शिक्षा, व्यापार और चिकित्सा सुविधाओं के साथ अच्छी कनेक्टिविटी भी हो। जानकारों की इस सलाह को ध्यान में रखें तो कटारा हिल्स बिल्कुल सही लोकेशन होगी। बेहद तेजी से विकसित होते कटारा हिल्स में डेवलपमेंट तब और बढ़ जाएगा, जब यहां 2005 के मास्टर प्लान की प्रस्तावित सड़क बन जाएगी।

कॉलोनियों में नर्मदा पानी सप्लाई और ओपन पार्क बन जाएं तो निवेश का दायरा और तेजी से बढ़ेगा। रोड नेटवर्क की बात करें तो प्रधान मंडपम से नहर किनारे बनी नई आरसीसी सड़क से कटारा हिल्स सीधा जुड़ गया है। यह सड़क 11 मील बायपास को जोड़ती है, यानी शहर में दाखिल होने या यहां से बाहर निकलने के लिए नर्मदापुरम रोड और 11 मील बायपास से अच्छी कनेक्टिविटी हो गई है।

बागमुगालिया तक फैल चुके इस इलाके में 100 से ज्यादा छोटी-बड़ी कॉलोनियां डेवलप हो चुकी हैं और करीब 50 में निर्माण जारी है। इनमें ईडब्ल्यूएस से लेकर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल पूरे नए शहर में बड़े प्लॉट साइज पर लग्जरी हाउसिंग के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स भी यहीं हैं। कटारा और इसके आसपास असनानी वैलेंसिया, ड्रीम विलाज, पेबेल बे, गोल्डन सिटी जैसी कॉलोनियां भी शामिल हैं।

https://dainik.bhaskar.com/dQswMElE0Lb

Join The Discussion

Compare listings

Compare