कटारा हिल्स के लहारपुर क्षेत्र में मप्र हाउसिंग बोर्ड जल्द ही 34 एकड़ में आवासीय प्लॉट डेवलप करने जा रहा है। इकोलॉजिकल पार्क के पास इस प्रोजेक्ट को सफायर पार्क सिटी के नाम से लाया जा रहा है। करीब 46 एकड़ में फैले पूरे प्रोजेक्ट में 40 विला पहले से बने हैं। अब बचे 34 एकड़ में 186 प्लॉट विकसित किए जाएंगे। हाल ही में नगर निगम से मिली विकास अनुमति के बाद बोर्ड जल्द ही यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगा। प्रोजेक्ट में 24 मीटर तक चौड़ी सड़कें, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल, 4 ओपन स्पेस और कमर्शियल स्पेस की भी प्लानिंग है।
इस प्रोजेक्ट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी होेगा ताकि इस ट्रीटमेंट किए पानी का वहां के बगीचों में इस्तेमाल किया जा सके। डिप्टी एडिशनल कमिश्नर एमके साहू ने बताया कि सफायर पार्क सिटी में बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कॉलोनी विकसित करने की प्लानिंग की गई है। 1300 से 7000 वर्ग फीट तक के पांच अलग-अलग आकार के प्लॉट विकसित किए जाएंगे।