पीएम जनमन योजना के तहत:मप्र की 60 सड़कों को 113 करोड़ मिलेंगे, छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 8 सड़कें बनेंगी

  • 3 months ago
  • 0

पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रुपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में 10, अशोक नगर जिले में 5, बालाघाट में 5, छिंदवाड़ा जिले में 8 और गुना जिले की 4 सड़कें बनाई जाएंगी।

इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले में भी एक-एक सड़क को स्वीकृति मिली है। शिवपुरी में 7, सीधी में 5, उमरिया और विदिशा जिले की 6-6 सड़कें स्वीकृत की गई हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी है।

दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठकमें बुधवार को तीन राज्यों की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.286 कि.मी. की 117 सड़कें और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है।

 

https://dainik.bhaskar.com/NRqjj8tDOMb

Join The Discussion

Compare listings

Compare