नवरात्र के दौरान इस बार जमकर प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त हुई। इसे देखते हुए पंजीयन विभाग मंगलवार को धनतेरस से दीपावली तक अधिक रजिस्ट्री होने की उम्मीद है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री हो इसके के लिए मंगलवार से फिर से स्लॉट बढ़ाए जाएंगे। नवरात्र में महज 7 दिनों में ही 2800 से ज्यादा रजिस्ट्री और दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए थे।
आम दिनों में इस दौरान करीब 1800 रजिस्ट्री होती हैं, जबकि इस बार यह संख्या 2800 के पार पहुंच गई थी। स्लॉट भी 56 से बराकर 65 करने पड़े थे। लोगों की भीड़ इतनी रही कि रजिस्ट्री के करने के लिए दिन में तय समय से दो-दो घंटे ज्यादा समय दिया गया। सोमवार को रजिस्ट्री सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समान्य समय पर की जाएंगी।