भोपाल के कटारा हिल्स में हाउसिंग का बड़ा प्रोजेक्ट:34 एकड़ में रेसीडेंसियल प्लाट का प्रोजेक्ट; सफायर पार्क को परमिशन मिली’

  • 4 months ago
  • 0

भोपाल के कटारा हिल्स में हाउसिंग बोर्ड का 34 एकड़ में रेसीडेंसियल प्रोजेक्ट आ रहा है। सफायर पार्क सिटी नाम का यह प्रोजेक्ट लहारपुर इकोलॉजिकल पार्क के पास 46 एकड़ में फैला है। पहले से इस प्रोजेक्ट में 40 विला बने हुए हैं। अब इसमें प्लॉट विकसित करके बेचे जाएंगे। इस फेज में 34 एकड़ में 186 भूखंड विकसित किए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि आधुनिक सुविधाओं के साथ हरियाली का भी ध्यान रखा गया है।

प्रोजेक्ट में हाउसिंग बोर्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी विकसित करके देगा। ताकि सोसायटी से निकलने वाले दूषित व गंदे पानी का वहीं एसटीपी प्लांट में ट्रीटमेंट करके बागीचों में इस्तेमाल किया जा सके। इस प्रोजेक्ट में हरियाली के लिए अलग से ग्रीन लैंड पार्सल और सड़कों के किनारे पेड़ रखे गए हैं। एसटीपी प्लांट से निकलने वाले पानी से पेड़ों और पार्क की सिंचाई की जाएगी।

https://dainik.bhaskar.com/CzL7NDCI2Lb

Join The Discussion

Compare listings

Compare